ETV Bharat / city

ईको साइकिल राइड की टी-शर्ट का लोकार्पण, 40-50 राइडर्स लेंगे हिस्सा

कुल्लू में साइकिल राइड के माध्यम से 'ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू', 'आओ बिजली महादेव' क्षेत्र को साफ रखें का संदेश लोगों को दिया जाएगा. राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी.

ईको साइकिल राइड
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:47 AM IST

कुल्लू: प्रदेश के वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने एक संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साइकिल राइड की टी शर्ट का लोकार्पण किया. बता दें कि साइकिल राइड के माध्यम से 'ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू', 'आओ बिजली महादेव' क्षेत्र को साफ रखें का संदेश लोगों को दिया जाएगा.

बता दें कि इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धारट गांव तक जाएगी. राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमें लगभग 40-50 राइडर्स के हिस्सा लेने की सम्भावना है. इस दौरान स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों व श्रद्धालुओं के सहयोग से देवदार के लगभग 100 पौधे भी रोपे जाएंगे. साथ ही बिजली महादेव के रास्ते व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई भी की जाएगी.

कुल्लू: प्रदेश के वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने एक संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साइकिल राइड की टी शर्ट का लोकार्पण किया. बता दें कि साइकिल राइड के माध्यम से 'ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू', 'आओ बिजली महादेव' क्षेत्र को साफ रखें का संदेश लोगों को दिया जाएगा.

बता दें कि इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धारट गांव तक जाएगी. राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमें लगभग 40-50 राइडर्स के हिस्सा लेने की सम्भावना है. इस दौरान स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों व श्रद्धालुओं के सहयोग से देवदार के लगभग 100 पौधे भी रोपे जाएंगे. साथ ही बिजली महादेव के रास्ते व आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई भी की जाएगी.

Intro:कुल्लू
वन मंत्री ने किया ईको साईकल राइड की टी शर्ट का लोकार्पणBody:


प्रदेश के वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने यत्न संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साईकल राइड की टी शर्ट का लोकार्पण किया गया।

जबकि साईकल राइड के माध्यम से ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू, आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ रखें का सन्देश आम जन मानस को दिया जायेगा।

यह जानकारी देते हुये यत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि यह इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धारट गाँव तक जाएगी।

राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी। जिसमें लगभग 40-50 राइडरस के हिस्सा लेने की सम्भावना है।

गौरव भारद्वाज ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र, स्थानीय युवक मंडलों, महिला मंडलों व श्रद्धालुओं के सहयोग से देवदार के लगभग 100 पौधे भी रोपे जायेंगे। इसी के साथ बिजली महादेव रास्ते व आसपार के क्षेत्र की साफ सफाई भी की जाएगी।

Conclusion:उन्होंने बताया कि बिजली महादेव रास्ते में सफाई के बाद जमा होने वाला कूड़ा वेस्ट टू टेस्ट कैफे योजना में जमा करवाया जाएगा। जिससे प्राप्त होने वाले कूपन से गरीब बच्चों के लिए सम्बन्धित रेस्तरां से समान लेकर उनमें बांटा जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.