ETV Bharat / city

कुल्लू: उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र. सी.पालरासू ने भी अधिकारियों के साथ उप-निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की आशंका अथवा सामग्री की आवश्यकता पर तुरंत से उनके कार्यालय से संपर्क करने को कहा. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 2-मण्डी लोकसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे के बीच होगा.

उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:08 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बुधवार को भुंतर एयरपोर्ट परिसर में मंडी लोकसभा उप निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उप-निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें. इससे न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलती है, बल्कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाकर प्रदेश की एक अच्छी छवि सामने आती है. राम सुभग सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र. सी.पालरासू ने भी अधिकारियों के साथ उप-निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की आशंका अथवा सामग्री की आवश्यकता पर तुरंत से उनके कार्यालय से संपर्क करने को कहा. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 2-मण्डी लोकसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे के बीच होगा. मतदान कुल्लू जिला के चारों निर्वाचन सभा क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अ.जा.) में होगा. जिला में कुल 604 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 6 मतदान केन्द्र क्रिटिकल, जबकि 55 संवेदनशील हैं.

उपायुक्त ने अवगत करवाया कि जिला में कुल 2500 कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. आठ से 10 चुनाव पार्टियों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर रहेगा. उन्होंने अवगत करवाया कि 20 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाफ की चुनाव के लिए ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत से उनकी सेवाएं ली जा सके.

मुख्य सचिव को उपायुक्त ने उप-निर्वाचन के दृष्टिगत जिला में गठित विभिन्न समितियों के बारे में भी अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जा रहे व्यय पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार के अवैध लेन-देन अथवा प्रलोभन की भी टीमों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाई गई. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बुधवार को भुंतर एयरपोर्ट परिसर में मंडी लोकसभा उप निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उप-निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें. इससे न केवल लोकतंत्र को मजबूती मिलती है, बल्कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाकर प्रदेश की एक अच्छी छवि सामने आती है. राम सुभग सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र. सी.पालरासू ने भी अधिकारियों के साथ उप-निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की आशंका अथवा सामग्री की आवश्यकता पर तुरंत से उनके कार्यालय से संपर्क करने को कहा. जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 2-मण्डी लोकसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे के बीच होगा. मतदान कुल्लू जिला के चारों निर्वाचन सभा क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अ.जा.) में होगा. जिला में कुल 604 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 6 मतदान केन्द्र क्रिटिकल, जबकि 55 संवेदनशील हैं.

उपायुक्त ने अवगत करवाया कि जिला में कुल 2500 कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. आठ से 10 चुनाव पार्टियों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर रहेगा. उन्होंने अवगत करवाया कि 20 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाफ की चुनाव के लिए ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत से उनकी सेवाएं ली जा सके.

मुख्य सचिव को उपायुक्त ने उप-निर्वाचन के दृष्टिगत जिला में गठित विभिन्न समितियों के बारे में भी अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार पर किए जा रहे व्यय पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार के अवैध लेन-देन अथवा प्रलोभन की भी टीमों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के नियमों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाई गई. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.