लाहौल स्पीति: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. बर्फबारी के बीच लाहौल स्पीति जिले के टॉजिंग गांव में हिमस्खलन की खबर सामने आई है. हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई खतरा नहीं हुआ है.
हिमस्खलन का यह भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 13 दिसंबर को केवल ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा.
पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी और बारिश का सिलसिल जारी है. गुरुवार को लाहौल स्पीति लाहौल के केलांग में 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. इसके अलावा रोहतांग में एक फीट और अटल टनल में चार इंच हिमपात हुआ है. बर्फबारी की वजह से लेह-मनाली हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.