कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए जहां अग्निपथ योजना लागू की जा रही है तो वहीं, इस योजना के शुरू होने से पहले ही देशभर में युवा इसका विरोध कर रहे हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी पहले कुछ युवाओं ने इसका विरोध किया और पुलिस के द्वारा उन्हें हिरासत में भी लिया गया. कुल्लू पुलिस के द्वारा थोड़ी देर बाद युवाओं को छोड़ दिया गया, लेकिन दोपहर के समय अचानक ही सैकड़ों युवा ढालपुर मैदान में एकत्र हुए और वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
युवा नारेबाजी करते हुए ढालपुर चौक पहुंचे (Agnipath scheme protest) और उन्होंने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. जिसके चलते करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित हुई. वहीं, चक्का जाम होते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात हो गया और छोटे वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा जाने लगा. जाम के चलते यहां लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवाओं को समझाने की कोशिश की. करीब आधे घंटे के बाद युवा माने और उन्होंने चक्का जाम खोल दिया. उसके बाद भी ढालपुर मैदान में काफी देर तक युवा नारेबाजी करते रहे.
सेना भर्ती की तैयारी करवाने वाले युवा धर्मेंद्र (Agnipath scheme protest in kullu) का कहना है कि सेना भर्ती के लिए युवाओं को काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं और अलग-अलग तरह की परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है. जिसके लिए युवा काफी मेहनत करते हैं. अगर केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह की भर्तियां करवाई जाएंगी तो ऐसे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा. वहीं, सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा सुदेश का कहना है कि बीते 2 सालों से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा भी नहीं हो रही थी और अब उसे रद्द कर दिया गया है. जिससे हजारों युवाओं का भविष्य खराब हो गया है. नई योजना से भी युवाओं को कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Agnipath scheme protest: प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अनुराग ठाकुर ने समझाया, AGNIPATH योजना के बताए लाभ