ETV Bharat / city

मनाली- लेह सड़क पर आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार, प्रशासन करेगा BRO के साथ निरीक्षण

मनाली लेह- सड़क मार्ग पर वाहनों के चलने का स्थानीय लोग व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे (Leh road not Restore For Vehicles) हैं. मार्ग के बहाल होने से जहां जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. वहीं ,स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी.

Leh road not Restore For Vehicles
मनाली लेह सड़क मार्ग
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 2:36 PM IST

लाहौल स्पीति: देश - विदेश के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने वाला मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh road) वाहनों की बहाली का इंतजार कर रहा है. हालांकि, बीआरओ के कर्मचारियों ने इसे मार्च में बहाल कर दिया है, लेकिन अभी तक यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई (Leh road not Restore For Vehicles) है. ऐसे में अब इस रोमांचक सफर का मजा लेने के लिए फिलहाल कुछ दिनों तक पर्यटकों को इंतजार करना होगा. वहीं .मनाली और लाहौल के पर्यटन कारोबारी भी इस सड़क मार्ग के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

स्थानीय पर्यटन कारोबारी दीपेंद्र, सुरेश व हुकम चंद ने बताया कि अटल-टनल के बनने के बाद यहां पर्यटकों की आमद में काफी वृद्धि हुई .सड़क मार्ग बेहतर होने के चलते सफर काफी सुहाना हो गया (vehicles on Manali Leh road) है. मनाली होते हुए लेह जाने वाले पर्यटक मनाली, जिस्पा व सरचू में रुकते हैं. इससे मनाली सहित लाहौल में भी पर्यटन कारोबार गति पकड़ रहा है.

Leh road not Restore For Vehicles
मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए पर्यटकों को करना होगा इंतजार

मनाली से लेकर लेह मार्ग सहित दारचा, शिकुला, पदुम मार्ग में सफर के लिए भी पर्यटकों में भारी उत्सुकता है. उन्होंने लाहौल स्पीति प्रशासन से आग्रह किया है कि मनाली-लेह मार्ग को पर्यटक वाहनों के लिए जल्द बहाल किया जाए. वहीं, लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार का कहना है कि सड़क सेना के वाहनों के लिए बहाल (Lahaul DC on Manali Leh road) है. पर्यटकों को बारालाचा के समीप पटसेउ तक ही जाने की अनुमति है. बीआरओ के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा. स्थिति बेहतर पाए जाने पर जल्द मनाली-लेह मार्ग पर्यटकों के लिए बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार

लाहौल स्पीति: देश - विदेश के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने वाला मनाली लेह सड़क मार्ग (Manali Leh road) वाहनों की बहाली का इंतजार कर रहा है. हालांकि, बीआरओ के कर्मचारियों ने इसे मार्च में बहाल कर दिया है, लेकिन अभी तक यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई (Leh road not Restore For Vehicles) है. ऐसे में अब इस रोमांचक सफर का मजा लेने के लिए फिलहाल कुछ दिनों तक पर्यटकों को इंतजार करना होगा. वहीं .मनाली और लाहौल के पर्यटन कारोबारी भी इस सड़क मार्ग के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

स्थानीय पर्यटन कारोबारी दीपेंद्र, सुरेश व हुकम चंद ने बताया कि अटल-टनल के बनने के बाद यहां पर्यटकों की आमद में काफी वृद्धि हुई .सड़क मार्ग बेहतर होने के चलते सफर काफी सुहाना हो गया (vehicles on Manali Leh road) है. मनाली होते हुए लेह जाने वाले पर्यटक मनाली, जिस्पा व सरचू में रुकते हैं. इससे मनाली सहित लाहौल में भी पर्यटन कारोबार गति पकड़ रहा है.

Leh road not Restore For Vehicles
मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए पर्यटकों को करना होगा इंतजार

मनाली से लेकर लेह मार्ग सहित दारचा, शिकुला, पदुम मार्ग में सफर के लिए भी पर्यटकों में भारी उत्सुकता है. उन्होंने लाहौल स्पीति प्रशासन से आग्रह किया है कि मनाली-लेह मार्ग को पर्यटक वाहनों के लिए जल्द बहाल किया जाए. वहीं, लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार का कहना है कि सड़क सेना के वाहनों के लिए बहाल (Lahaul DC on Manali Leh road) है. पर्यटकों को बारालाचा के समीप पटसेउ तक ही जाने की अनुमति है. बीआरओ के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा. स्थिति बेहतर पाए जाने पर जल्द मनाली-लेह मार्ग पर्यटकों के लिए बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार

Last Updated : Apr 21, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.