कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर सिथत देव सदन में 33 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर बीडीओ कुल्लू डॉ. जयवंती ठाकुर और तहसीलदार मित्र देव उपस्थित रहे.
पंचायत समिति सदस्यों ने ली शपथ
कुल्लू के तहसीलदार मित्र देव ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ. जयवंती ठाकुर ने सभी निर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को पांच वर्ष का समय जनता ने दिया है. इन पांच सालों में आप सभी को समाज के विकास व निर्माण में अहम भूमिका निभानी है.
तहसीलदार कुल्लू मित्रदेव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों के अंदर पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव होने हैं. तहसीलदार मित्रदेव ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव आयोजित किए जाएंगे. उसके बाद पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
बीजेपी और कांग्रेस का दावा
वहीं, बीडीसी अध्यक्ष पद के चुनावों में अपनी जीत के लिए भाजपा व कांग्रेस जोड़तोड़ के प्रयास में है. भाजपा के जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने बहुमता का दावा करते हुए 22 सदस्यों के समर्थन की बात कही है. उधर, कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि कुल्लू में पंचायत समिति पर कांग्रेस का कब्जा होगा. उनके अधिक सदस्य जीते हैं. अब देखना यह है कि बाजी कांग्रेस मारती है या फिर भाजपा.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल की धूम, मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने इग्लू हाउस का किया उद्घाटन