कुल्लू: बर्फ के दीदार करने के साथ अटल टनल रोहतांग को निहारने का पर्यटकों में लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है. रोज 1500 के आसपास पर्यटकों के वाहन मनाली पहुंच रहे हैं, जिससे पर्यटकों के सैलाब के आगे मनु की नगरी छोटी पड़ती जा रही है.
बर्फबारी के कारण सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बंद है, जिससे मनाली की सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई हैं. ऐस में मनाली की ऊझी घाटी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि अधिकतर लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं.
कई राज्यों से मनाली पहुंच रहे सैलानी
पर्यटक नगरी मनाली में इन दिनों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य के पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. सैलानी यहां आकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि 20 दिसंबर के बाद मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है. पहाड़ों सहित पर्यटन स्थलों में हो रही बर्फबारी और अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. उन्होंने बताया कि सैलानियों के आने से कारोबार में वृद्धि की उम्मीद जगी है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भारी संख्या पर सैलानी आने के कारण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने सैलानियों से यातायात व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: LIVE : US में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, चार की मौत, 15 दिनों की पब्लिक इमरजेंसी