ETV Bharat / city

हमीरपुर शहर में फुटपाथ निर्माण का जल्द होगा रास्ता साफ, निशानदेही में जुटे विभाग के कर्मचारी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:28 PM IST

शहर में फुटपाथ निर्माण (Foothpath construction in Hamirpur) का रास्ता जल्द ही साफ होगा. नादौन चौक से एचआरटीसी वर्कशॉप तक कुछ माह से अधर में लटके फुटपाथ के निर्माण को जल्द ही मुकम्मल किया जाएगा. इस सिलसिले में राजस्व और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नादौन चौक और इससे आगे सड़क किनारे बुधवार को निशानदेही की है.यहां पर लोगों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. ऐसे में अब निशानदेही में कई लोगों का अतिक्रमण भी सामने आने के बाद कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Construction of footpath in Hamirpur
हमीरपुर में फुटपाथ का निर्माण

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में फुटपाथ निर्माण (Foothpath construction in Hamirpur) का रास्ता जल्द ही साफ होगा. नादौन चौक से एचआरटीसी वर्कशॉप तक कुछ माह से अधर में लटके फुटपाथ के निर्माण को जल्द ही मुकम्मल किया जाएगा. इस सिलसिले में राजस्व और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नादौन चौक और इससे आगे सड़क किनारे बुधवार को निशानदेही की है.

यहां पर लोगों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. ऐसे में अब निशानदेही में कई लोगों का अतिक्रमण भी सामने आने के बाद कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. शहर में पिछले कुछ समय से लोक निर्माण विभाग सड़क के किनारों पर फुटपाथ के निर्माण कार्य में जुटा है. लेकिन नादौन चौक पर यह कार्य पिछले 2 माह से अटका हुआ था.

बुधवार को निशानदेही के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Hamirpur) यहां पर अतिक्रमण (Encroachment in Hamirpur city) को हटाकर फुटपाथ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सकता है. बुधवार को 10 बजे के करीब जब कर्मचारी यहां पर पहुंचे, तो यहां पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए. निशानदेही को लेकर चर्चाएं और स्थानीय लोगों तथा कार्य कर रहे कर्मचारियों में तर्क वितर्क भी शुरू हो गया.

शाम तक यही सिलसिला जारी रहा और 5 बजे के करीब एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री (HRTC Vice Chairman Vijay Agnihotri) भी यहां पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बातचीत की. वहीं, राजस्व और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों दिन भर यहां निशानदेही करते रहे. यदि विभागीय मुहिम यहां पर रंग लाती है, तो यहां पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाने में भी सफलता मिलेगी.

लोक निर्माण विभाग हमीरपुर (PWD Hamirpur) के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि यहां पर फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने यहां पर निशानदेही की है तथा जल्द ही यहां पर फुटपाथ का निर्माण को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही डीसी ऑफिस के तरफ जो फुटपाथ का निर्माण नहीं हो पाया है. उसको भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू पहुंचे शिमला, बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बनाई ये रणनीति

हमीरपुर: हमीरपुर शहर में फुटपाथ निर्माण (Foothpath construction in Hamirpur) का रास्ता जल्द ही साफ होगा. नादौन चौक से एचआरटीसी वर्कशॉप तक कुछ माह से अधर में लटके फुटपाथ के निर्माण को जल्द ही मुकम्मल किया जाएगा. इस सिलसिले में राजस्व और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने नादौन चौक और इससे आगे सड़क किनारे बुधवार को निशानदेही की है.

यहां पर लोगों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. ऐसे में अब निशानदेही में कई लोगों का अतिक्रमण भी सामने आने के बाद कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. शहर में पिछले कुछ समय से लोक निर्माण विभाग सड़क के किनारों पर फुटपाथ के निर्माण कार्य में जुटा है. लेकिन नादौन चौक पर यह कार्य पिछले 2 माह से अटका हुआ था.

बुधवार को निशानदेही के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Hamirpur) यहां पर अतिक्रमण (Encroachment in Hamirpur city) को हटाकर फुटपाथ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सकता है. बुधवार को 10 बजे के करीब जब कर्मचारी यहां पर पहुंचे, तो यहां पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए. निशानदेही को लेकर चर्चाएं और स्थानीय लोगों तथा कार्य कर रहे कर्मचारियों में तर्क वितर्क भी शुरू हो गया.

शाम तक यही सिलसिला जारी रहा और 5 बजे के करीब एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री (HRTC Vice Chairman Vijay Agnihotri) भी यहां पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बातचीत की. वहीं, राजस्व और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों दिन भर यहां निशानदेही करते रहे. यदि विभागीय मुहिम यहां पर रंग लाती है, तो यहां पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाने में भी सफलता मिलेगी.

लोक निर्माण विभाग हमीरपुर (PWD Hamirpur) के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि यहां पर फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने यहां पर निशानदेही की है तथा जल्द ही यहां पर फुटपाथ का निर्माण को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही डीसी ऑफिस के तरफ जो फुटपाथ का निर्माण नहीं हो पाया है. उसको भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू पहुंचे शिमला, बीजेपी को शिकस्त देने के लिए बनाई ये रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.