हमीरपुर: वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर से मिलकर सरकार को मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने पासिंग 1 साल तक निशुल्क करने और देनदारियों और टैक्स को 31 मार्च तक माफ करने की मांग उठाई है.
यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनका काम बिल्कुल बंद हो चुका है. जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह खर्च उठाना टैक्सी आपरेटरों के लिए मुश्किल हो गया है.
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन को भेजा है. उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने दो तीन प्रमुख मांगों को सरकार के ध्यान में लाया है.
आपको बता दें कि टैक्स माफी के साथ ही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने अपनी समस्याओं को भी आरटीओ के समक्ष रखा है. पिछले दिनों इस तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिसने निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. निजी वाहन चालक का सवारियां ढोह रहे हैं.
इस समस्या के समाधान के लिए भी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर ने मांग उठाई है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें : प्रदेश में 9 विद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, बजट भाषण की योजना को पूरा करने में जुटा शिक्षा विभाग