ETV Bharat / city

RTO हमीरपुर से मिले वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी, सरकार को ज्ञापन भेजा - वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन को भेजा है. उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने दो तीन प्रमुख मांगों को सरकार के ध्यान में लाया है.

Veerbhoomi Taxi Operators Union sent memorandum to Government through RTO Hamirpur
RTO हमीरपुर से मिले वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:19 PM IST

हमीरपुर: वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर से मिलकर सरकार को मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने पासिंग 1 साल तक निशुल्क करने और देनदारियों और टैक्स को 31 मार्च तक माफ करने की मांग उठाई है.

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनका काम बिल्कुल बंद हो चुका है. जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह खर्च उठाना टैक्सी आपरेटरों के लिए मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन को भेजा है. उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने दो तीन प्रमुख मांगों को सरकार के ध्यान में लाया है.

आपको बता दें कि टैक्स माफी के साथ ही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने अपनी समस्याओं को भी आरटीओ के समक्ष रखा है. पिछले दिनों इस तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिसने निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. निजी वाहन चालक का सवारियां ढोह रहे हैं.

इस समस्या के समाधान के लिए भी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर ने मांग उठाई है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें : प्रदेश में 9 विद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, बजट भाषण की योजना को पूरा करने में जुटा शिक्षा विभाग

हमीरपुर: वीरभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर से मिलकर सरकार को मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने पासिंग 1 साल तक निशुल्क करने और देनदारियों और टैक्स को 31 मार्च तक माफ करने की मांग उठाई है.

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनका काम बिल्कुल बंद हो चुका है. जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यह खर्च उठाना टैक्सी आपरेटरों के लिए मुश्किल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन को भेजा है. उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने दो तीन प्रमुख मांगों को सरकार के ध्यान में लाया है.

आपको बता दें कि टैक्स माफी के साथ ही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने अपनी समस्याओं को भी आरटीओ के समक्ष रखा है. पिछले दिनों इस तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिसने निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. निजी वाहन चालक का सवारियां ढोह रहे हैं.

इस समस्या के समाधान के लिए भी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर ने मांग उठाई है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें : प्रदेश में 9 विद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, बजट भाषण की योजना को पूरा करने में जुटा शिक्षा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.