हमीरपुर: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. पौंग झील के आस-पास होम स्टे एवं गेस्ट हाउस चलाने वाले युवाओं और अन्य पर्यटन व्यवसायियों को कुकिंग, हाउस कीपिंग और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training program in IHM Hamirpur) आयोजित किया गया.
आरके मेहरा इंडो जर्मन प्रोजेक्ट (Indo German Project) और वन्य जीव प्राणी विभाग (Wildlife Department) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के (Training program in IHM Hamirpur) दौरान होम स्टे एवं गेस्ट हाउस संचालकों को कुकिंग, हाउस कीपिंग और होटल व्यवसाय से जुड़ी कई अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पौंग झील (Pong Lake Hamirpur) के आस-पास पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार (self-employment) उपलब्ध करवाना था.
ये भी पढ़ें : NEET PG 2021: आईजीएमसी में डॉक्टरों की हड़ताल, नहीं चलेगी ओपीडी, मरीजों को होगी भारी परेशानी
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों के साथ-साथ टूल किट और कुकिंग किताब (cooking book) भी प्रदान की गई. इस मौके पर एडीएम एवं होटल प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र सांजटा, वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी रोहन रहाणे, होटल प्रबंधन संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा, इंडो जर्मन प्रोजेक्ट के समन्वयक विवेक शर्मा, प्रोफेसर शशांक शर्मा, गुंजन उमाकांत, राकेश पटियाल, रोमी शर्मा, पंकज कुमार, नरेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : घरेलू हिंसा पर हमीरपुर में कार्यक्रम, हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश