हमीरपुर: पीएम मोदी की शिमला रैली पर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तंज कसा है. पीएम मोदी के भाषण पर (PM Modi Shimla rally) तंज कसते हुए सुक्खू ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पीएम कहते है कि उनका हिमाचल से नाता है. उन्होंने कहा कि (Sukhu taunts PM Modi Shimla rally) अब तक सभी पीएम का हिमाचल से नाता रहा है और प्रदेश के तरक्की में इस नेताओं का योगदान भी रहा है, लेकिन मोदी जी बताएं की प्रदेश को दिया क्या? प्रदेश के लोगों को यह आशा थी कि पीएम अपने भाषण में हिमाचल को विशेष पैकेज अथवा कोई सौगात देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से हिमाचल की जनता को निराश किया है.
हिमाचल में चुनावी वर्ष होने के चलते भाजपा सहित आम जनता ने प्रधानमंत्री से सौगातों की उम्मीद लगाई हुई थी लेकिन प्रधानमंत्री अपना राग अलाप कर चले गए. जिन योजनाओं और परियोजनाओं का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में किया था वह सभी कांग्रेस सरकार के समय ही शुरू हो चुकी थी. एम्स कांग्रेस की योजना में था, बारहवीं पंचवर्षीय योजना में देश में छह एम्स खुले और बिलासपुर का एम्स पहले से ही योजना में था.
अटल टनल के निर्माण में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है. पर्यटन के लिए एक भी प्रोजेकट भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में नहीं आया है. अटल टनल का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शिलान्यास किया है. मोदी सपने बेचते हैं लेकिन मोदी जी से प्रदेश में कोई बैर नहीं, लेकिन जयराम जी की यहां पर खैर नहीं. कांग्रेस पार्टी ने पीएम से मांग की थी कि प्रदेश के लिए विशेष पैकेजे देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: PM Modi ने हिमाचल के लोगों को किया निराश, नहीं की कोई घोषणा: प्रतिभा सिंह