हमीरपुर: कोरोना संकटकाल के बावजूद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राएं उपमंडल और जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी. इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इन प्रतियोगिताओं में कन्या पाठशाला की कुल 8 छात्राएं भाग ले रही हैं, जिसको लेकर विज्ञान अध्यापक उनकी तैयारी में लगे हैं. जिससे विद्यार्थी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
स्कूल के प्रधानाचार्य विजय गौतम का कहना है कि कोरोना संकट काल के बावजूद विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल की छात्राएं हिस्सा लेंगी. इस बार शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट की वजह से कम प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया है. 20 अक्टूबर के बाद 4 प्रतियोगिताओं में स्कूल की छात्राएं हिस्सा लेंगी. यह प्रतियोगिताएं उपमंडल और जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी.
इसमें प्रमुख प्रतियोगिताएं विज्ञान सम्मेलन और इंस्पायर मानक अवार्ड है. स्कूल के विज्ञान अध्यापक प्रतियोगिताओं की तैयारी छात्राओं को करवा रहे हैं ताकि पूर्व की भांति ही छात्राएं इस साल भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें. बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राओं का शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी जिला भर के स्कूलों में हर साल शानदार प्रदर्शन रहता है.