हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (Skill Development Corporation Himachal ) की तरफ से हमीरपुर जिला के आईटीआई में नए शार्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे हैं अब भोरंज आईटीआई की तर्ज पर ही लंबलू आईटीआई में जल्द तीन माह के शार्ट कोर्स करवाए जाएंगे. इसके साथ ही सुजानपुर और बणी में भी यह कोर्स जल्द शुरू होंगे. हमीरपुर जिला की डुग्गा पंचायत में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के तरफ से बुधवार को आयोजित जागरूकता शिविर के बाद में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए निगम के प्रदेश समन्वयक का नवीन शर्मा ने यह जानकारी दी है.
जागरूकता शिविर में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने उपस्थित लोगों को कौशल विकास निगम व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों (New courses in ITI Sujanpur) के बारे में अवगत करवाया. नवीन शर्मा ने कहा कि भोरंज आईटीआई की तर्ज पर ही प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और टैक्सी ड्राइवर समेत चार शार्ट टर्म कोर्स लंबलू, सुजानपुर और बणी में चलाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण रोजगार मेलों का आयोजन पिछले महीने नहीं हो पाया है.
भविष्य में इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा. कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं. नवीन शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. शर्मा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील