हमीरपुर: पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर विपक्षी दलों के बयानों पर (congress on PM modi Shimla rally) पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा कि विपक्ष का काम महज आरोप लगाना रह गया है. हमीरपुर के टाउन हॉल में पीएम मोदी के शिमला रैली के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बयान दिया है. शिमला में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर के टाउन हाल परिसर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की तो इस अवसर पर विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का बडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा गया और पीएम मोदी के संबोधन को भी सुना गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेन्द्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, प्रदेश कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि लोगों ने बड़े चाव से लाइव प्रसारण देखा है और पीएम मोदी के भाषण को सुना है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आठ साल का जश्न शिमला में मनाया गया है जो कि खुशी की बात है. वहीं, विपक्ष के बयानों पर कहा कि विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है लेकिन सरकार शासक के रूप में नहीं सेवक के रूप में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Indian Coffee House Shimla: जब इंडियन कॉफी हाउस से गुजरते PM मोदी को जनता ने कहा-सर, थोड़ी-थोड़ी कॉफी
ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल और काशी विश्वनाथ का कनेक्शन: मोदी ने शिमला से बनारस को यूं किया याद