हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा का दौर है बच्चों को प्रतियोगिता के इस जमाने में अधिक मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्धा है और इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अधिक मेहनत की जरूरत है.
धूमल ने कहा कि हमारे वक्त में कोई विद्यार्थी 60% नंबर ले लेता था तो वह हीरो बनकर घूमता था लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में 60% अंकों का कोई महत्व तक नहीं है. उन्होंने बच्चों से खूब मेहनत करने की अपील की है. इस दौरान मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, महामंत्री पूर्व सुजानपुर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, अनिल शामा, पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कुनाल पथरी मंदिर में दिन-दिहाड़े हुई चोरी, घटना CCTV में कैद