भोरंज/हमीरपुर: रविवार को भोरंज के भरेड़ी परीक्षा केंद्र पर प्रयास संस्था इकाई के कार्यकर्ताओं ने भरेड़ी में एचएएस के प्रतियोगियों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किये. लंबे समय से अटकी हुईं परीक्षाओं को सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. जिसके बाद से परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. ऐसे में परीक्षाओं के शुरू होने से विद्यार्थियों पर संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना से बचने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
भोरंज के भरेड़ी में हो रही परीक्षा केन्द्रों पर प्रयास संस्था इकाई भरेड़ी के कार्यकर्ताओं ने मास्क और सेनिटाइजर बांटे और छात्रों से कोरोना बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील की है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर रोज कोरोना के 100 से 200 नये मामले आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर अभी तक परीक्षाएं नहीं करवाई जा रही थी, लेकिन अब सरकार जल्द से जल्द परीक्षाओं को पूरा करवाना चाहती है.
भोरंज उपमण्डल में तीन एचएएस की परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें डिग्री कॉलेज भोरंज, रावमापा भोरंज व रावमापा भरेड़ी हैं. प्रयास संस्था इकाई के प्रधान विनोद शर्मा का कहना है कि संस्था एचएएस की परीक्षाओं में छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर बांटने के साथ जनहित के कार्यों में इसी तरह का काम जारी रखेगा.
प्रयास संस्था इकाई भरेड़ी के प्रधान विनोद शर्मा, रिटायर्ड एसडीओ योगिंद्र पाल शर्मा, सूबेदार किशन चंद, कैप्टन बलजीत सिंह ठाकुर, संजीव कालिया इत्यादी मौजूद थे. आपको बता दें कि भोरंज में भी अब तक कोरोना के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयास संस्था की भरेड़ी इकाई आगे आई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू की दस्तक, बिलासपुर में पहला मामला आया सामने