हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के एलईडी प्रचार रथ अभियान में अब धूमल और शांता के फोटो भी नजर आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रचार रथ में बदलाव को लेकर मंजूरी मिल गई है. पिछले शनिवार को ही हमीरपुर के गांधी चौक से इस एलईडी प्रचार रथ अभियान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाई थी.
इस दौरान ही पत्रकारों ने रथ और (Himachal Pradesh Assembly Elections) बैनर तथा पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्रियों धूमल और शांता के फोटो गायब होने को लेकर अध्यक्ष से सवाल किया था. पत्रकारों के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से जवाब देते नहीं बना था और उन्होंने टालमटोल में ही जवाब दिया था. खबरें लगने के बाद जब मामला तूल पकड़ा तो दृष्टि नेताओं के समर्थकों ने भी नाराजगी जाहिर की और बाद में प्रदेश संगठन की तरफ से इन प्रचार रथों में बदलाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया गया. प्रचार सामग्री में बदलाव के प्रदेश संगठन की अर्जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से मंजूरी मिल गई है और मंगलवार दोपहर बाद इस पर काम भी शुरू हो गया है.
पुरानी प्रचार सामग्री वापस होगी, जल्द लगेंगे नए पोस्टर: पार्टी सूत्रों की मानें तो फिलहाल प्रचार रथ संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे हैं लेकिन अब इनके पोस्टर बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. डिजाइनर लगभग फाइनल हो चुका है और अब बारी बारी से इन सभी प्रचार रथ के पोस्टर भी बदले जाएंगे. बताया जा रहा है कि पुरानी फ्लैक्स की जगह नई फ्लैक्स अब इन पर 4 रनों पर लगाई जाएगी और बुधवार को यह कार्य शुरू हो जाएगा.
भाजपा रथ यात्रा के बैनर से गायब प्रेम कुमार धूमल: आपको बता दें कि जिस दिन इस रथ अभियान को हरी झंडी दिखाई गई थी उस वक्त पोस्टर और होर्डिंग पर जो फोटो थे उनमें प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संबंधित सांसदों फोटो ही मौजूद थे. हमीरपुर जिला से इस अभियान को हरी झंडी दिखाई गई और बावजूद इसके धूमल को पोस्टर में जगह ना मिलने पर खासी नाराजगी अंदर खाते कार्यकर्ताओं ने जाहिर की.
कार्यकर्ताओं की इस सुगबुगाहट से चर्चाओं का माहौल गर्म हुआ और मीडिया में भी बात पहुंच गई. बाद में मीडिया और प्रदेश अध्यक्ष में सवाल-जवाब हुए तो मामला और भी गंभीर हो गया. अंततः भाजपा ने अब चुनावी बेला में अपनी गलती को सुधार कर फिर धूमल और शांता के लिए अपना मन बदल दिया है.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रचार प्रसार और होर्डिंग बैनर के प्रभारी विजय पाल सोहारू का कहना है कि एलईडी प्रचार रथ अभियान में शामिल गाड़ियों में लगे पोस्टर और होर्डिंग बदले जा रहे हैं और इसको लेकर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से मंजूरी मिल गई है. रथ अभियान में शामिल गाड़ियों को उन्हें बारी-बारी से बुला कर उनकी फ्लेक्स बदली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि फ्लेक्स और पोस्टर का डिजाइन लगभग फाइनल हो चुका है और कल तक इन्हें बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और संगठन शिल्पी, आखिर किसे मिलेगी टिकट?