भोरंज/हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज के तहत समलोग गांव में बने डैम में नहाने उतरे तीन दोस्तों में से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. इस मामले में ग्रामीणों और पुलिस ने देर रात तक व्यक्ति को डैम के आसपास ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पाया.
पुलिस की ओर से अंधेरा और पानी अधिक होने के कारण सर्च अभियान रात करीब नौ बजे रोक दिया गया. दूसरी ओर, परिवार के सदस्यों ने रात करीब 12 बजे फिर खोज शुरू की और शव को ढूंढ लिया. हलांकि पुलिस ने मंगलवार सुबह दोबारा सर्च अभियान शुरू करने को कहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि सोमवार शाम को वीरेंदर कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी साल गांव मालियां अपने दो दोस्तों के साथ समलोग के पास बने डैम में नहाने गया था. तीनों डैम में कूदे लेकिन, वीरेंद्र जब कूदने के बाद बाहर नहीं निकला तो दोनों युवकों ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस को दी. पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और विरेंद्र की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक वीरेंद्र का कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने रात को करीब 12 बजे शव को ढूढ़ लिया.
एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी का कहना है कि विरेंदर कुमार के डूबने की सूचना मिली थी. पुलिस तलाश के लिए मौके पर गई थी. अंधेरा व ज्यादा पानी होने के चलते रात को तलाश बंद कर दी थी. मंगलवार सुबह तलाश शुरू की जानी थी, लेकिन परिजनों ने रात को ही शव को ढूंढ लिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- खुद को बताया पेटीएम कर्मचारी...एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 84 हजार
ये भी पढ़ें- XEN वाहन खरीद मामला: राठौर का सरकार पर हमला, लगाए 'अय्याशी' के आरोप