बडसर: जिला हमीरपुर के तहत अवाहदेवी से पट्टा वाया गड़ोला सड़क मार्ग को बंद करने से प्रभावित परिवारों में आक्रोश है. इस समस्या के समाधान की गुहार लेकर मंगलवार को गांव के तीन दर्जन से अधिक परिवार उपायुक्त हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे.
ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि इस सड़क के बंद होने से गांव के दर्जनों परिवारों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. खासकर स्कूली बच्चों, महिलाओं, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय निवासी गुरुबख्श सिंह का कहना है कि सड़क बंद होने से बुजुर्गों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी दिक्कत पेश आ रही है. लाखों रुपए इस सड़क के निर्माण पर खर्च किया गया है लेकिन सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी पेश आ रही है. उपायुक्त से समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की मांग उठाई गई है.
स्कूली बच्चों को सुबह सवेरे ठंड के मौसम में स्कूली वाहन गांव में न पहुंचने से कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. बावजूद इसके कुछ लोगों ने सड़क पर गड्ढे खोद कर इस मार्ग को अवैध तरीके से बंद कर दिया है.
बताया जा रहा है कि गांव में सड़क के लिए कुछ लोगों ने पूर्व में मिलकियत भूमि दान दी थी. लेकिन, गिफ्ट डीड लोनिवि के नाम न होने के कारण अब जमीन के मालिकों ने सड़क को बंद कर दिया है. कानूनी अड़चनों के कारण इस मार्ग को बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं, उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि इस बारे में तहसीलदार को आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं. शीघ्र समस्या का समाधान होगा.