ETV Bharat / city

आशा वर्कर के जरिए गर्भवती महिला से ऑनलाइन ठगी, अकाउंट से उड़ाए 24,300

जिला हमीरपुर में आशा वर्कर को निशाना बनाकर गर्भवती महिला से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

Online fraud in hamirpur
हमीरपुर में ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 11:28 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में आशा वर्कर को निशाना बनाकर गर्भवती महिला से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को शातिरों ने ऑनलाइन अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

शातिरों ने ऑनलाइन ठगी से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली गर्भवती महिला लाभार्थियों को चूना लगाना शुरू कर दिया है. महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के अंतर्गत यहां एक महिला लाभार्थी के खाते से करीब 24 हजार 300 रुपये निकाल लिए गए हैं. पीड़िता की पहचान नेहा ठाकुर निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस थाना भोरंज में इसकी लिखित में शिकायत दी है. आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड़ की कार्यकर्ता निशा कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड-2 की कार्यकर्ता चंद्रकिरण, आंगनबाड़ी केंद्र दियालडी डोडा की कार्यकर्ता कुसुम लता और आंगनबाड़ी केंद्र भोटी की कार्यकर्ता प्रोमिला देवी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि बुधवार को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया.

शातिर ने बैंक अधिकारी बन कर जानकारी की हासिल

फोन करने वाले शातिर ने बताया कि वह एक बैंक का अधिकारी है और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) और टीएचआर योजना के तहत उनके खाते में पैसे डाले जाएंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर लाभार्थियों के मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी हासिल की गई जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों ने लाभार्थियों को फोन कर योजना के तहत बैंक खाते में पैसे डालने का झांसा दिया.

सीडीपीओ भोरंज जीत राम ने की मामले की पुष्टि

इस कड़ी में एक महिला इस ठगी की शिकार हुई है. वहीं, सीडीपीओ भोरंज जीत राम ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस थाना भोरंज में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में आशा वर्कर को निशाना बनाकर गर्भवती महिला से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को शातिरों ने ऑनलाइन अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

शातिरों ने ऑनलाइन ठगी से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली गर्भवती महिला लाभार्थियों को चूना लगाना शुरू कर दिया है. महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के अंतर्गत यहां एक महिला लाभार्थी के खाते से करीब 24 हजार 300 रुपये निकाल लिए गए हैं. पीड़िता की पहचान नेहा ठाकुर निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस थाना भोरंज में इसकी लिखित में शिकायत दी है. आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड़ की कार्यकर्ता निशा कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र खतरबाड-2 की कार्यकर्ता चंद्रकिरण, आंगनबाड़ी केंद्र दियालडी डोडा की कार्यकर्ता कुसुम लता और आंगनबाड़ी केंद्र भोटी की कार्यकर्ता प्रोमिला देवी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि बुधवार को उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन आया.

शातिर ने बैंक अधिकारी बन कर जानकारी की हासिल

फोन करने वाले शातिर ने बताया कि वह एक बैंक का अधिकारी है और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) और टीएचआर योजना के तहत उनके खाते में पैसे डाले जाएंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर लाभार्थियों के मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी हासिल की गई जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों ने लाभार्थियों को फोन कर योजना के तहत बैंक खाते में पैसे डालने का झांसा दिया.

सीडीपीओ भोरंज जीत राम ने की मामले की पुष्टि

इस कड़ी में एक महिला इस ठगी की शिकार हुई है. वहीं, सीडीपीओ भोरंज जीत राम ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस थाना भोरंज में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.