ETV Bharat / city

टोनी ठाकुर ने हमीरपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, NSUI के मिशन तिरंगा उठ रहे सवालों को किया खारिज - प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर

मिशन तिरंगा पर सवाल उठने के बाद एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता करआरोपों को सिरे से खारिज किया है.उन्होंने कहा कि दो दिन तक इस मिशन के तहत धनराशि एकत्र की गई थी, जिससे जल्द प्रशासन के सामने रखा जाएगा.

NSUI held press conference in Hamirpur
एनएसयूआई हमीरपुर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:24 PM IST

हमीरपुरः एनएसयूआई के मिशन तिरंगा पर सवाल उठने के बाद छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता करआरोपों को सिरे से खारिज किया है.

एकत्र राशि को मीडिया के सामने रखा

टोनी ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बाल स्कूल हमीरपुर में तिरंगा लगाने के लिए मिशन के तहत एकत्र की गई राशि में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है. इस दौरान उन्होंने मिशन के दौरान एकत्र राशि को मीडिया के समक्ष प्रदर्शित भी किया.

वीडियो रिपोर्ट.

मजबूती से चलाया जाएगा मिशन तिरंगा

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि मिशन तिरंगा को आने वाले दिनों में और मजबूती के साथ चलाया जाएगा. कुछ छुटभैये नेताओं ने मिशन की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन तक इस मिशन के तहत धनराशि एकत्र की गई थी, उसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था.

प्रशासन को सौंपी जाएगी एकत्र राशि

बाद में परिस्थतियां सामान्य होने पर प्रदेश में पंचायत चुनाव लग गए. अब मिशन के तहत जो राशि एकत्र की गई है उसे प्रशासन को सौंपा जाएगा और भविष्य में और अधिक मजबूती तथा पारदर्शिता के साथ जिलाभर में मिशन चलाया जाएगा.

तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पर भी सवाल उठाए हैं. टोनी का कहना है कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अनुराग ठाकुर ने लाल चौक में तिरंगा यात्रा तो निकाली, लेकिन उनके घर में डेढ़ साल से तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं है. यह स्थानीय विधायक, सांसद और केंद्र, प्रदेश सरकार की नीयत और कार्यशैली की उदासीनता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी

हमीरपुरः एनएसयूआई के मिशन तिरंगा पर सवाल उठने के बाद छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता करआरोपों को सिरे से खारिज किया है.

एकत्र राशि को मीडिया के सामने रखा

टोनी ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बाल स्कूल हमीरपुर में तिरंगा लगाने के लिए मिशन के तहत एकत्र की गई राशि में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है. इस दौरान उन्होंने मिशन के दौरान एकत्र राशि को मीडिया के समक्ष प्रदर्शित भी किया.

वीडियो रिपोर्ट.

मजबूती से चलाया जाएगा मिशन तिरंगा

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि मिशन तिरंगा को आने वाले दिनों में और मजबूती के साथ चलाया जाएगा. कुछ छुटभैये नेताओं ने मिशन की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन तक इस मिशन के तहत धनराशि एकत्र की गई थी, उसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था.

प्रशासन को सौंपी जाएगी एकत्र राशि

बाद में परिस्थतियां सामान्य होने पर प्रदेश में पंचायत चुनाव लग गए. अब मिशन के तहत जो राशि एकत्र की गई है उसे प्रशासन को सौंपा जाएगा और भविष्य में और अधिक मजबूती तथा पारदर्शिता के साथ जिलाभर में मिशन चलाया जाएगा.

तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पर भी सवाल उठाए हैं. टोनी का कहना है कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अनुराग ठाकुर ने लाल चौक में तिरंगा यात्रा तो निकाली, लेकिन उनके घर में डेढ़ साल से तिरंगा स्मारक पर तिरंगा नहीं है. यह स्थानीय विधायक, सांसद और केंद्र, प्रदेश सरकार की नीयत और कार्यशैली की उदासीनता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.