हमीरपुरः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरु किया गया है. इस महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी व कई अन्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पहली पंक्ति में खड़ें हैं.
सोमवार को एनएसयूआई की बड़सर इकाई द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसबल, होमगार्ड, डॉक्टर्स एवं समस्त मेडिकल स्टाफ को पुष्प व सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया और उनक हौसला बढ़ाया गया.
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे इन सभी लोगों का मनोबल बढ़ाना आवश्यक है. कोरोना वटरियर्स दिन-रात आमजन के लिए सेवाएं दे रहे हैं. इसलिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना चाहिए ताकि यह लोग इस लड़ाई में और मजबूती से अपनी सेवाएं दे सकें.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें. ऐसे में अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना के बहाने ओछी राजनीति, लोगों को बांटे जा रहे हैंडवाश पर मंत्री व बेटी ने लगाए अपने फोटो'