हमीरपुरः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने बी-आर्किटेक्चर के आठवें सेमेस्टर और एमटेक मैटीरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रोल नंबर 15607 नलिनी शर्मा पुत्री योगेश शर्मा ने 8.96 सीजीपीआई लेकर संस्थान में पहला स्थान हासिल किया है. आठवें समेस्टर में आर्किटेक्चर के 34 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
एमटेक मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग में रोलनंबर 18-एम-611 अनिंदया खुमरु पुत्र परिमल खुमरु ने 8.76 सीजीपीआई प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. एमटेक मैटीरियल साइंस इंजीनियरिंग की परीक्षा में कुल 12 छात्रों ने भाग लिया था. संस्थान के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी है.
बता दें कि एनआईटी हमीरपुर ने बी-आर्किटेक्चर आठवें सेमेस्टर और एमटेक मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें : सीएम जयराम ने सिराज विस क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश