हमीरपुर: हमीरपुर में चुनावी साल में सियासत चरम पर है. विधानसभा क्षेत्र में हमीरपुर में भाजपा से टिकट के तलबगार आमने सामने हैं. एक युवा नेता ने पिछले दिनों लंबलू में युवा सम्मेलन में युवाओं की भीड़ जुटाकर चुनावी ताल ठोकी तो वहीं, अब अन्य टिकार्थी भी सियासी रण में पीछे रहने के मूड में नहीं है. शक्ति प्रर्दशन के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
हमीरपुर की विधायकी के लिए चुनाव (himachal assembly elections 2022) से पहले टिकट की दौड़ से सियासी पारा चढ़ गया है. मंगलवार को खनन माफिया के बहाने जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने लंबलू में युवा सम्मेलन में युवाओं की भीड़ जुटाने वाले युवा नेता पर निशाना साधा है. बाकायदा पत्रकार वार्ता कर नरेश कुमार दर्जी ने बड़े आरोप युवा नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री पर लगाए हैं. यहां तक की जिले के कई भाजपा नेता और संबंधित विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर संगीन आरोप जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने लगाए हैं.
यह आरोप हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) में एक युवा नेता के सम्मेलन के आयोजन के ठीक दो दिन बाद लगाए गए हैं. दरअसल कुछ समय पहले जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई थी और सुजानपुर के जंगलबैरी क्षेत्र में रातोंरात पुलिस ने खनन में जुटे दर्जनों वाहनों को जब्त किया था. अब इस मामले को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने फिर चर्चा में ला दिया है. इस मामले में नरेश कुमार ने प्रदेश और जिले के भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया है.
गौरतलब है कि नरेश कुमार दर्जी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की मांग कई दफा सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं. नरेश कुमार दर्जी ने यह दावा भी किया कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेगे. यदि भाजपा से टिकट न मिला तो निर्दलीय भी चुनाव (Naresh Kumar darji on assembly elections) लड़ेंगे. भाजपा टिकट के तलबगारों की आपसी खींचतान से जिला में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. हमीरपुर की विधायकी के चुनावी रण से पहले भाजपा टिकट के सियासी पारा चढ़ गया है.
नरेश कुमार दर्जी का कहना है कि खनन, नशा और भू माफिया में एक ही लोग हैं. पैसे के दम पर यह लोग कुर्सी पाना चाह रहे हैं. खनन से इन लोगों के पास दो नंबर का पैसा बहुत हो गया है. कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को उकसाया जा रहा है और युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है. पिछले दिनों कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व सैनिक, डॉक्टरों को चोर तक कहा गया. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि सबसे बड़े चोर तो वह हैं जो रात को खनन कर रहे हैं और दिन में समजासेवी बने हैं. नरेश दर्जी ने कहा कि खनन के मामले में जनहित याचिका दायर की जाएगी और नेता के क्रशर के खिलाफ कोर्ट में केस किया गया है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवा नेता ने खनन के मामले में बड़ी पत्ती मंत्री को दी है. इस मामले में वह सुप्रीम कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में पंचायत घर बेचने के आरोप पर नरेश कुमार दर्जी की सफाई, मामले को बताया राजनीतिक साजिश