हमीरपुरः सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बीजेपी संगठन हमीरपुर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिला हमीरपुर के संगठन का प्रदेश सरकार के साथ तालमेल नहीं है. मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह ये बात कहीं.
विधायक से सवाल किया गया था कि जब मुख्यमंत्री शहीद अंकुश ठाकुर के घर पहुंचे थे तो संगठन का कोई भी पदाधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था. इस पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि कहीं ना कहीं जिला हमीरपुर में बीजेपी संगठन की सरकार से तालमेल में कमी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर पार्टी के भीतर इस तरह की कोई कमी नहीं है.
बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन में विचारों में अंतर थोड़े बहुत हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि बड़े स्तर पर पार्टी में कोई गुटबाजी हो रही है. कांग्रेस में तो बड़े स्तर पर गुटबाजी हैं. हमीरपुर बीजेपी में विचारों में थोड़ा बहुत अंतर संगठन के भीतर हो सकता है.
बीजेपी और कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान हो सकता है कि कोई छोटे पद वाले शामिल ना हुआ हो. इस वजह से कांग्रेस और बीजेपी के बिखराव को एक साथ जोड़ा नहीं जा सकता है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर से जब प्रेस वार्ता में बीजेपी जिला संगठन और सरकार में तालमेल की कमी के कारण पूछे गए तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने से मना कर दिया हैं.
बता दें कि जिला हमीरपुर में प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों में अधिकतर संगठन के नेता नराज ही पाए जाते हैं, जबकि सरकार की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के बात की जाए तो महज केंद्र सरकार की उपलब्धियों का ही प्रचार प्रसार जिला पदाधिकारियों की ओर से किया जाता है.
ये भी पढ़ें : शासन प्रशासन के विकास के दावे हवा-हवाई, झोंपड़ी में रह रहा परिवार