हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सोमवार को एलआईसी के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में एलआईसी के कर्मचारियों ने निजीकरण रोकने एवं केंद्र सरकार के अन्य निर्णयों को लेकर विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शन के दौरान निजीकरण के फैसले के विरोध में पुरजोर नारेबाजी की गई.
कर्मचारियों का कहना है कि भविष्य में बड़ा जन आंदोलन होगा, जिसमें पॉलिसी होल्डर और एलआईसी के कर्मचारी शामिल होंगे. एलआईसी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सरकार सभी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि वह लगातार 42 महीने से संघर्ष कर रहे हैं. सोमवार को बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया, क्योंकि बैंक कर्मचारियों को भी लग रहा है, सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है.
एलआईसी का निजीकरण
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी नहीं सुनती है, तो भविष्य में सरकार को कर्मचारी इसका जवाब देंगे. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने सभी सरकारी संस्थाओं को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है. पहले रेलवे, हवाई अड्डों और बैंकिंग सेक्टर और एलआईसी का निजीकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें