सुजानपुरः नगर परिषद सुजानपुर टीहरा में गुरुवार को उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव में भाजपा समर्थित कमलेश कुमारी ने जीत हासिल की है. चुनाव में 9 पार्षदों में से 5 पार्षदों ने भाजपा समर्थित कमलेश कुमारी के पक्ष में वोट किया जबकि चार पार्षदों ने कांग्रेस समर्थित अजित कुमार के पक्ष में वोट डाले.
नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया 19 फरवरी को तय की गई थी. जिसमें 9 पार्षदों में से 7 पार्षदों का चुनाव प्रकिया में शामिल होना अनिवार्य था, लेकिन कांग्रेस समर्थित चार पार्षदों ने 19 फरवरी को नगर परिषद कार्यालय का रुख नहीं किया. जिसके चलते नगर परिषद की चुनाव प्रकिया आज गुरुवार को करवाई गई.
इस दौरान कमलेश कुमारी ने कहा कि सुजानपुर में विकास कार्यों के लिए सभी पार्षद संगठित होकर कार्य करेंगे. वहीं, चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम शिल्पा बेकटा ने बताया कि पंचायती राज चुनाव अधिनियम के तहत कमलेश कुमारी ने उपाध्यक्ष के पद जीत हासिल की है.
गौरतलब है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के पार्षदों ने ही अपनी ही सरकार में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गए थे, लेकिन फिर से प्रधान और उपप्रधान के पद पर भाजपा काबिज हो गई है.
ये भी पढ़ें- मिठाई की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख