हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर नई शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सक्रिय हो गया है. नई शिक्षा नीति के तहत तकनीकी विश्वविद्यालय से जुडे़ तमाम कॉलेजों में दिव्यांग बच्चों के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निर्देशों के अनुसार कॉलेज भवन में विशेष प्रबंध के साथ ही दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष प्रबंध करने की हिदायत दी गई है.
नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से किया जाएगा लागू
इस दौरान हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वीसी प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अधिकतर कॉलेजों में विशेष प्रबंध किए गए हैं, लेकिन नई शिक्षा नीति में इसे शत प्रतिशत लागू किया जाएगा.
दिव्यांग बच्चों के लिए फ्रेंडली भवन
उन्होंने कहा कि अधिकतर कॉलेजों में दिव्यांग बच्चों के लिए फ्रेंडली भवन ही बन रहे हैं. जहां पर प्रबंध न हो वहां पर लिफ्ट इत्यादि की व्यवस्था हो और इसके साथ ही पुस्तकालय भी दिव्यांग बच्चों के लिए हर संस्थान में स्थापित किया जाएगा.
29 सदस्यीय कमेटी का गठन
आपको बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 29 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नई शिक्षा नीति को आगामी शैक्षणिक सत्र में लागू करने के लिए काम किया जा रहा है. तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से प्रदेशभर के 44 इंजीनियरिंग कॉलेज जुड़े हैं.