हमीरपुर: भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर, कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारी संघ ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. सरकार जगाओ सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत यह ज्ञापन केंद्र सरकार को भेजा गया है.
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है. इन लंबित मांगों में बैंकों में हफ्ते में 5 दिन काम, पेंशन अपग्रेड करना और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को 50 लाख बीमा कवर देने, करुणामूलक आधार पर वर्ष 2014 से भर्ती शुरू की जाए, इत्यादि मांगे प्रमुख हैं.
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डीसी शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई गई है.
भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर यह मांग पत्र केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार संगठन की मांगों को पूरा नहीं करती हैं तो कर्मचारी संगठन बैंकों का निजीकरण करने का विरोध करेगा.
संगठन पदाधिकारियों ने बैंकों और बीमा कंपनियों के निजी करण को बंद करने की मांग उठाई है. पदाधिकारियों का कहना हैं कि कोरोना के संकट काल में बैंक कर्मचारियों ने लगातार लोगों को सेवाएं दी हैं, ऐसे में इन्हें बीमा कवर की सुविधा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः IGMC से संजौली तक स्मार्ट फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू, 15 करोड़ होंगे खर्च