हमीरपुर: जिला में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. आलम यह है कि बारिश की वजह से लोगों के आशियाने उजड़ गए. वहीं दो घर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
भारी बारिश की वजह से सुजानपुर ब्यास नदी उफान पर है. नदी का पानी खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से सुजानपुर प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और लोगों को अपने घरों व अन्य संस्थानों में रुकने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा बारिश की वजह से सड़कों पर नई टारिंग के बावजूद पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिवदेव सिंह ने बताया कि भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी उफान पर है, इसलिए लोगों को जरूरत के मुताबिक ही घरों से निकलने की सलाह दी गई है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से ग्राम पंचायत बारीं के झनिक्कर गांव में पीड़ित कमला देवी के मकान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. जिससे पीड़ित को डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा ही टपरे पंचायत के दरकोटी गांव में तेज बारिश से पीड़ित ल्हासा ब्रह्मी का मकान गिर गया. घटना का पता चलते ही पटवारी आशीष कुमार ने मौके का जायजा लिया. साथ ही बीडीसी सदस्य प्रेम लता और पंचायत के अन्य प्रतिनिधिनियों ने प्रशासन से प्रभावितों को आर्थिक मदद करने की मांग की.