हमीरपुर: जिला की कक्कड़ पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य सेवा कैंप का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य सेवा कैंप का उद्घाटन पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने किया.
पूर्व सीएम धूमल ने लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार की चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा लेने के लिए कहा. साथ ही पूर्व सीएम ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज सांसद अनुराग ठाकुर की चलाई गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के जरिए घर-घर जाकर लोगों को निशुल्क इलाज मिल रहा है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अनुराग ठाकुर की चलाई गई मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत 40 तरह के ब्लड टेस्ट और मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं. इस मौके पर उन्होंने रक्त दाताओं का भी रक्तदान करने के लिए आभार जताया.