हमीरपुरः जिला मुख्यालय से सटे एक गांव से पुलिस ने दो युवकों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. वीरवार देर शाम को आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना लंगवाण से आरोपी हुक्म चंद और निवासी बोहणी निवासी लकी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 5.04 ग्राम चिट्टा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व सिरिन्ज बरामद हुआ है. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़े- नशे की खेप के साथ राहगीर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस