हमीरपुरः जिला में बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है. कामकाजी लोगों के साथ ही किसानों और पशुपालकों को परेशानी पेश आ रही है. लगातार बारिश से पशुपालकों की समस्या दोगुना हो गई है.
बारिश के चलते 2 दिनों से पशु गौशाला में ही दुबके हुए हैं. मवेशियों को पशुपालक बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. इसके अलावा बारिश के कारण चारा संबंधी परेशानी भी पशुपालकों को पेश आ रही हैं. गाय अथवा भैंस के लिए पशुपालकों ने सूखा चारा इकट्ठा किया होता है लेकिन भेड़ एवं बकरियों के लिए इस तरह का कोई प्रबंध पशुपालकों की तरफ से नहीं किया जाता है. जिस कारण अब समस्या बढ़ गई है.
वहीं, स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बारिश के कारण वह मवेशियों को गौशाला से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. इससे उनके बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है. इसके अलावा चारे का प्रबंध भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे समस्या दोगुना हो गई है.
ये भी पढ़ेंःCM रिलीफ फंड में जयराम ने की अंशदान की अपील, मंत्री-विधायक 1 माह और अफसर-कर्मी दें 1 दिन का वेतन