हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाखों रुपये की खरीद में गड़बड़ झाले के आरोप लगाए हैं. जिला कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कमीशन खोरी का खेल चरम पर है. यहां तक कि प्रदेश सरकार के शह पर कुछ डॉक्टर तो ड्यूटी पर भी नहीं पहुंच रहे हैं.
गबन का आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार का दावा है कि लाखों रुपये की खरीद में घोटाले की संभावना को यहां पर नकारा नहीं जा सकता है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लाखों रुपये की खरीद में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में घोटाला हुआ है. यहां पर खरीद के पैमाने पर भी संशय बरकरार है.
सरकार पर वार
जिला अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने भी इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. कांग्रेसी नेताओं का तर्क है कि यह घोटाला कोई नया नहीं है. जब से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर चल रहा है, यहां पर लाखों रुपये के गबन किए जा रहे हैं. सरकार को इसकी खबर होने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई तक नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल सुनीता सम्मानित, एक दिन के लिए चंबा थाने की SHO बनीं