हमीरपुर : जिला में पुलिस ने 10 दिन के अंदर ही 28 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है.
हमीरपुर में 28 ग्राम चिट्टा पकड़ा
बरामद किया गया चिट्टे की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपये तक है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.
हमीरपुर में चिट्टे के साथ 4 लोग गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों की (तीन पुरुष व एक महिला) को पुलिस ने गिरफ्तार कर सदर थाना हमीरपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःहनी ट्रैप गैंग का 1 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 10 गिरफ्तारियां
ये भी पढ़ेंः धूप खिलने के बाद भी नहीं मिल रही राहत, हिमाचल के सात शहरों का तामपान माइनस में