हमीरपुरः राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में विज्ञान संकाय में पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब लैब की कमी पेश नहीं आएगी. इसके अलावा बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी कॉलेज प्रबंधन 40 कंप्यूटर और विज्ञान संकाय में एमएससी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए चार लैब बनेंगी.
बीसीए कंप्यूटर लैब पर 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. कॉलेज फंड से ही यह पैसा खर्च किया जाएगा, इसके लिए निदेशालय के तरफ से मंजूरी मिल गई है. हमीरपुर कॉलेज के प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में बीसीए का कोर्स चल रहा है. निदेशालय से बीसीए के लिए कंप्यूटर लैब स्थापित करने के लिए अनुमति मांगी गई थी.
अब कॉलेज में 40 कंप्यूटर वाली लैब स्थापित की जाएगी. इसके अलावा विज्ञान संकाय में पीजी कोर्स करने वाले छात्रों के लिए एमएससी केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोलजी और बॉटनी के लिए लैब स्थापित की जाएंगी. लैब स्थापित होने से छात्रों का शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा. इसके अलावा बीसीए की पढ़ाई कर रहें विद्यार्थियों को आउटडेटेड हो चुके कंप्यूटरों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
गौर रहे कि वर्तमान समय में लैब में लगाए गए कंप्यूटर आउटडेटेड हो चुके हैं. ऐसे में नए कंप्यूटर लगाने से छात्रों को लाभ मिलेगा. वहीं, एमएससी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बेहतर लैब मिलने से भी विषय का व्यवहारिक ज्ञान हासिल करने में सुविधा प्राप्त होगी.