भोरंज/ हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के थाने में शनिवार को पहला मामला लड़ाई का और वहीं दूसरा मामला बराड़ा पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी का दर्ज हुआ है. भोरंज पुलिस ने लड़ाई के मामले में आईपीसी की धारा 447, 323, 504, 506, जबकि धोखाधड़ी के मामले में धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी गांव छठवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुजाता देवी ने उसकी जमीन को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी है. हालंकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 447, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरे मामले में हमीरपुर सुपरिटेंडेंट भवानी प्रसाद ने ब्रांच पोस्ट मास्टर बराड़ा के तिलक राज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने किसी ग्रामीण की लाखों की आरडी में हेरा-फेरी की है. आरडी की कुल राशि 10 लाख 7 हजार 700 बताई जा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ढालपुर में युवाओं का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लोगों को किया जागरूक
भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबंत सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशन में एक मामला लड़ाई और दूसरा मामला धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों केस विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.