हमीरपुर: दुनिया भर में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के खौफ से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इससे बचाव के लिए भी तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इस महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए हमीरपुर के गांधी चौक पर लोगों को जागरूकता पैंपलेट बांटने वाले अधिकारियों ने खुद मुंह पर रुमाल लगाए थे.
बता दें कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास मास्क तक नहीं थे. सूचना प्रसारण मंत्रालय फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर के प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि आज रुमाल लगाकर गांधी चौक पर प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि कल से मास्क लगाकर ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रचार करेंगे.
बता दें कि हर जिला में प्रदेश सरकार ने बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है, मंदिर तक बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों तक कोई बीमारी से बचाव के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिस कारण जागरूकता से लेकर बचाव में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा से समझौता करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाव: HRTC बसों के बाद निजी बसों में सेनिटाइजर छिड़काव