हमीरपुर: लॉकडाउन खुलने के साथ ही प्रदेश में सड़क हादसे के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला के उपमंडल नादौन में अंब मार्ग पर 5 किलोमीटर दूर मवालघाट गांव में बुधवार को कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 88 वर्षीय मिल्खी राम अपने रिश्तेदार मुकेश के घर मवालघाट गांव में किसी की मौत पर शोक प्रकट करने आए थे.
मुकेश ने बताया कि मवालघाट के निकट जब मिल्खी राम सड़क पार कर रहे थे, तो नादौन की तरफ से आ रही कार की टक्कर से वह बुरी तरह घायल होकर सड़क पर ही गिर गए. इसके बाद कार चालक मनीष भारती निवासी अटलू गांव और उसके साथ बैठा कार सवार उन्हें सीधे ज्वालामुखी अस्पताल ले गए.
मुकेश कुमार ने कहा कि ज्वालामुखी में प्राथमिक उपचार के बाद मिल्खी राम को टांडा रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, कार चालक मनीष भारती ने कहा कि वह अपने घर से नादौन की ओर आ रहे थे कि मवालघाट में बुजुर्ग अचानक सड़क पार करने लगे. इसी दौरान वे कार की चपेट में आ गए.
इस संबंध में नादौन थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने कहा कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम को टांडा भेजा गया है, ताकि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें: मंडी सदर का चलोह एक और चलोह दो कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित