हमीरपुरः जिला के टौणीदेवी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा खुद ही पंप उठाकर पंचायतों के विभिन्न बाजारों या भीड़भाड़ वाली जगहों को सेनिटाइज कर रही हैं.
वार्ड में 14 पंचायतें आती हैं जिनमें से ग्राम पंचायत बराड़ा, पंजोत, समीरपुर अवाह देवी, कोर्ट लांगसा, धीरड व डमूई के विभिन्न बाजारों व भीड़भाड़ वाली जगहों में सेनिटाइज का काम कर चुकी है, जो पंचायतें बच गई हैं, उनमें भी वह सेनिटाइज का कार्य अकेले ही कर रही हैं.
उनके साथ में उनके पति भी मास्क व ग्लव्स विभिन्न पंचायतों के दुकानदारों व लोगों को बांट रहे हैं.जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा ने बताया कि वह सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक खुद ही पंप उठाकर सेनिटाइज का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा, ताकि समाज को इस बीमारी से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि वह एक छोटा सा प्रयास कर रही हैं, उन्होंने लोगों के घर पर रहकर ही इस बीमारी से बचने की अपील की है.
जिला परिषद सदस्य का कहना है कि वह अकेले ही अपने पति के साथ इस कार्य को कर रही हैं वह किसी को जोखिम में नहीं डालना चाहती हैं उनका कहना है कि सामाजिक दूरी बनाकर ही इस जंग से जीता जा सकता है.