हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर हमीरपुर शहर और बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, हमीरपुर उपमंडल के सराहकड़ गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में केवल मकान नंबर 37 और मकान नंबर 219 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इसके अलावा बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत जजरी के वार्ड नंबर 4 गांव चंदेल की भोरलाडा बस्ती और ग्राम पंचायत अघार के वार्ड नंबर एक गांव धानवीं में राजकुमार के घर से अमित कुमार के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रहेगी. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन घरों में ही करेगा.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा के जारी दूसरे आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर 4 में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने के कारण अब इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इस वार्ड में केवल एक मकान को ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.
ये भी पढ़ेंः कान्हा के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी, आज देशभर में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी