हमीरपुर: मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में जिला की पटनौण पंचायत में संविधान दिवस मनाया गया. इसी बीच प्रेम कुमार धूमल ने कहा ने कामगार जन कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड लोगों को सोलर लैंप, इंडक्शन चूल्हा और साइकिल वितरित कीं.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान लेखन का काम पूरा हुआ था. 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले 70 साल से हम इसी संविधान के तहत काम कर रहे हैं. इसलिए अगर देश में सबसे बड़ा ग्रंथ कोई है तो वो है हमारा संविधान.
पूर्व सीएम ने कहा कि संविधान के तहत ही पूरे देश की हर व्यवस्था काम करती है, जिसका नतीजा है कि आज हर गरीब और बीपीएल परिवार आयुष्मान भारत से जुड़कर 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवा रहे हैं.