हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने किसानों के समर्थन में सरकार से किसानों की सहायता करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश ना होने की वजह से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के किसानों को इस बार काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार से किसानों को उचित सहायता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल तबाह हो चुकी है कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि हिमाचल का किसान छोटा है और बारिश पर ही निर्भर रहता है. प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हर खेत को सिंचाई सुविधा से जोड़ने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया है.
विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होती तो कृषि कानूनों को भी वापस लेती और सुख की स्थिति देखते हुए उचित कदम उठाती. अगर सरकार ने समय रहते किसानों को कोई राहत प्रदान नहीं की तो मजबूरन कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं मंत्रिमंडल के सदस्य फिजूल की बयानबाजी करके मात्र सरकार का उपहास उड़ा रहे हैं.
बारिश पर निर्भर हैं जिले के किसान
बता दें कि जिला हमीरपुर में 92 फीसदी से अधिक खेती बारिश पर निर्भर करती है. क्योंकि यहां पर सिंचाई का कोई उचित साधन सरकार द्वारा मुहैया नहीं करवाया गया. महज 8 प्रतिशत भूमि पर ही सिंचाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉक्टर संक्रमित, मचा हड़कंप