हमीरपुर: गांधी चौक से लेकर अस्पताल मार्ग तक वन वे में विपरीत दिशा से जा रही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसिपल की गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने काटा है. हालांकि गाड़ी में मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मौजूद नहीं थी. गाड़ी में चालक सहित कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे. करीब 15 मिनट तक यातायात पुलिस चालक को ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती रही, लेकिन चालक ने लाइसेंस नहीं दिखाया.
जिसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया (car Challan case in hamirpur) है. अब चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा. यातायात प्रभारी पाल सिंह की अगुवाई में सोमवार को यातायात पुलिस की टीम शहर में निरीक्षण कर रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य की गाड़ी वन वे में गलत दिशा से आ घुसी. गाड़ी गांधी चौक पर पहुंचते ही यातायात पुलिस कर्मचारियों ने रोक ली. गलत दिशा से जा रही गाड़ी में चालक सहित कुछ और लोग भी बैठे थे.
यहां पर सवाल यह उठता है कि क्या गाड़ी चालक को पता नहीं था कि वन वे में जाना (hamirpur medical principal car Challan) प्रतिबंधित है. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यातायात पुलिस के पूछने पर चालक ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं दिखा पाया. बाद में पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया (medical college hamirpur principal) है. यातायात प्रभारी पाल सिंह का कहना है कि वन वे में विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी का चालान काटा (traffic in charge hamirpur on Challan)गया है. चालक ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं दिखा पाया. चालान को अब आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात