ETV Bharat / city

संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों पर अब तीसरी आंख का पहरा, DC हमीरपुर ने दी जानकारी - हरिकेश मीणा

जिला हमीरपुर में जल्द ही अब तीसरी आंख के पहरे में बाहरी राज्य से आए लोगों को रखा जाएगा. जिला के बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर, भोरंज और नादौन उपमंडल के तहत संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

Harikesh Meena, DC Hamirpur
हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:31 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत हर उपमंडल के क्वारंटाइन सेंटरों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर कवायद शुरू कर दी है. जिला में जल्द ही अब तीसरी आंख के पहरे में बाहरी राज्य से आए लोगों को रखा जाएगा.

जिला के बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर, भोरंज और नादौन उपमंडल के तहत संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन क्वारंटाइन सेंटर्स में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने यहां पर निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि एसपी हमीरपुर के साथ इस बारे में चर्चा की गई है. जल्द ही क्वारंटाइन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे ताकि यहां पर बाहरी राज्यों से आए लोगों पर निगरानी को और सुदृढ़ किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश भर में कई क्वारंटाइन सेंटर्स से अव्यवस्था की शिकायतें मिलने के बाद अब व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रदेश भर में प्रयास कर रहे हैं. जिला के लोगों को कोई असुविधा पेश ना आए इसके लिए बाहरी राज्यों के रेड जोन से जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में कोई दिक्कत पेश न आए इसके लिए प्रशासन प्रयास करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें: AICC महासचिव ने कोविड केयर सेंटर पर खड़े किए सवाल, जयराम सरकार को घेरा

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत हर उपमंडल के क्वारंटाइन सेंटरों पर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर कवायद शुरू कर दी है. जिला में जल्द ही अब तीसरी आंख के पहरे में बाहरी राज्य से आए लोगों को रखा जाएगा.

जिला के बड़सर, सुजानपुर, हमीरपुर, भोरंज और नादौन उपमंडल के तहत संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन क्वारंटाइन सेंटर्स में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को रखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने यहां पर निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि एसपी हमीरपुर के साथ इस बारे में चर्चा की गई है. जल्द ही क्वारंटाइन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे ताकि यहां पर बाहरी राज्यों से आए लोगों पर निगरानी को और सुदृढ़ किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश भर में कई क्वारंटाइन सेंटर्स से अव्यवस्था की शिकायतें मिलने के बाद अब व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रदेश भर में प्रयास कर रहे हैं. जिला के लोगों को कोई असुविधा पेश ना आए इसके लिए बाहरी राज्यों के रेड जोन से जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में कोई दिक्कत पेश न आए इसके लिए प्रशासन प्रयास करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें: AICC महासचिव ने कोविड केयर सेंटर पर खड़े किए सवाल, जयराम सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.