हमीरपुर: कुछ शरारती तत्वों ने सुजानपुर के डोली में बनने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला ढांचे को तोड़ (foundation structure broken in sujanpur) दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला सुजानपुर मुख्य मार्ग डोली में रखी गई थी. लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इस आधारशिला को तोड़ (foundation structure of Block Development Officer office in Sujanpur) दिया है. संबंधित विषय पर थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
मामले में पुलिस भी छानबीन में जुट गई है. चुनावों से ठीक पहले इस तरह की घटनाएं सामने आने से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इससे पूर्व भोरंज विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिकाएं तोड़ने का मामला सामने आ चुका है. यहां पर कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया था. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम की आधारशिला ढांचे को तोड़े जाने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता यहां पर सकते में आ गए हैं.
आपकों बता दें कि ये मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का है. यहां पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा 10 अप्रैल को सुजानपुर पहुंच कर यहां लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला रखी गई थी. उन्होंने यहां पर बनने वाले विश्रामगृह जिसकी लागत करीब 50 लाख है, उसकी भी आधारशिला रखी थी. शरारती तत्वों द्वारा इन दोनों आधारशिलाओं में से खंड विकास अधिकारी कार्यालय की पट्टिका को तहस-नहस कर दिया गया है.
इस घटना से पूर्व, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ के तहत बनने वाले मुख्य मार्ग की आधारशिला को भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था. इस आधारशिला को भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां पर रखा था. बहरहाल आधारशिला शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने के इस मामले में खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है. खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया खंड विकास अधिकारी कार्यालय की आधारशिला ढांचे को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इसकी सूचना मिलते ही थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है.
भाजपा ने कांग्रेसी विधायक व समर्थकों पर लगाया आरोप: उधर सुजानपुर भाजपा मंडल (Sujanpur BJP Mandal) के पदाधिकारियों ने इस आधारशिला को तोड़ने के मामले में स्थानीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने (Sujanpur BJP Mandal Target congress) दावा किया है कि सुजानपुर शहर का हो रहा विकास विधायक और इनके कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है. विधायक के इशारे पर इस तरह का कार्य किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आधारशिला को तोड़ने से कुछ नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम लोगों के दिलों में बसता है.
ये भी पढे़ं: रचना गुप्ता की नियुक्ति पर कांग्रेस मुखर, CM जयराम से मांगा जवाब