ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी ऐतिहासिक राहत : अजय राणा - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इस बीस लाख करोड़ के पैकेज से जो देश की जीडीपी का दसवां हिस्सा है, हर तबके गरीब, रेहड़ी, किसान, मजदूर से लेकर लघुकटीर उद्योगों व मंझोले उद्योगों को इस कठिन दौर से उभरने में बल मिलेगा.

BJP state spokesperson Ajay Rana on government
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:49 PM IST

हमीरपुरः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एंव जिला हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा ने कहा कि जहां कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सब कुछ बंद है, ऐसे में स्वाभाविक है कि कोई भी आर्थिक गतिविधि नहीं हो रही है. जिससे हर सैक्टरों में एक डर व मंदी का महौल था. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक राहत दी है.जिसका लाभ हर सैक्टरों को होगा.

जहां रोजगारों पर लोग चिंता प्रकट कर रहे थे, वहीं इस राहत के पैकेज ने आमजन की पीड़ा व संवेदना को आत्मसात करने वाले नेता की कार्यप्रणाली होती है और मोदी जी ने बार-बार इस कसौटी पर इम्तिहान दिया है व खरे उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री देश के हर तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इस बीस लाख करोड़ के पैकेज से जो देश की जीडीपी का दसवां हिस्सा है, हर तबके गरीब, रेहड़ी, किसान, मजदूर से लेकर लघुकटीर उद्योगों व मंझोले उद्योगों को इस कठिन दौर से उभरने में बल मिलेगा.

अजय राणा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश के लिए यह पैकेज राहत तो लगायेगा ही पर गौरवान्वित करने वाला विषय यह था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हमारा यहां के लोक प्रिय सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस पैकेज को हिन्दी में समूचे देश व वैश्विक चैनलों पर रख रहे थे.

यह एक उत्साहवर्धन व उम्मीद जगा देने वाली घोषणा है. इससे फिर देश आर्थिकी पटरी पर दौड़ेगा. इसके अलावा भी और वर्गों जैसे होटल कारोबारियों, करदाताओं व अन्यों को लाभ व बल मिलेगा.इस संकट से उभरने पर देश आत्मनिर्भर बनेगा. भारत विश्व की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री का एक ही लक्ष्य है कि देश आत्मनिर्भर हो. उन्होंने कहा कि यह एक दौर है, हम इस पर विजयी अवश्य होंगे व इस संकट से आये दुष्परिणामों को दरूस्त करने में कामयाब होंगे.

हमीरपुरः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एंव जिला हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा ने कहा कि जहां कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सब कुछ बंद है, ऐसे में स्वाभाविक है कि कोई भी आर्थिक गतिविधि नहीं हो रही है. जिससे हर सैक्टरों में एक डर व मंदी का महौल था. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक राहत दी है.जिसका लाभ हर सैक्टरों को होगा.

जहां रोजगारों पर लोग चिंता प्रकट कर रहे थे, वहीं इस राहत के पैकेज ने आमजन की पीड़ा व संवेदना को आत्मसात करने वाले नेता की कार्यप्रणाली होती है और मोदी जी ने बार-बार इस कसौटी पर इम्तिहान दिया है व खरे उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री देश के हर तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. इस बीस लाख करोड़ के पैकेज से जो देश की जीडीपी का दसवां हिस्सा है, हर तबके गरीब, रेहड़ी, किसान, मजदूर से लेकर लघुकटीर उद्योगों व मंझोले उद्योगों को इस कठिन दौर से उभरने में बल मिलेगा.

अजय राणा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, हिमाचल प्रदेश के लिए यह पैकेज राहत तो लगायेगा ही पर गौरवान्वित करने वाला विषय यह था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हमारा यहां के लोक प्रिय सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस पैकेज को हिन्दी में समूचे देश व वैश्विक चैनलों पर रख रहे थे.

यह एक उत्साहवर्धन व उम्मीद जगा देने वाली घोषणा है. इससे फिर देश आर्थिकी पटरी पर दौड़ेगा. इसके अलावा भी और वर्गों जैसे होटल कारोबारियों, करदाताओं व अन्यों को लाभ व बल मिलेगा.इस संकट से उभरने पर देश आत्मनिर्भर बनेगा. भारत विश्व की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री का एक ही लक्ष्य है कि देश आत्मनिर्भर हो. उन्होंने कहा कि यह एक दौर है, हम इस पर विजयी अवश्य होंगे व इस संकट से आये दुष्परिणामों को दरूस्त करने में कामयाब होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.