हमीरपुर: प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावों में ऑनलाइन सदस्यता अभियान एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. हमीरपुर के बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर के बेटे को युवा कांग्रेस का सक्रिय सदस्य बनाया गया है.
बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर के बेटे अगस्तय ठाकुर की सदस्यता का पूरा बायोडाटा रिकॉर्ड में डाला गया है जिसके कारण युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस मामले को लेकर शुक्रवार को पूरा दिन सोशल मीडिया में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से बीजेपी विधायक के बेटे की युवा कांग्रेस में एंट्री को लेकर कई तरह की टिप्पणियां भी सामने आई.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर के बेटे अगस्तय ठाकुर का कहना है कि युवा कांग्रेस का अभियान फर्जी है और इसमें दी गई जानकारी भी गलत है. उधर, प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मुशर्रफ अली का कहना है कि सदस्य बनने के लिए मोबाइल से मिस कॉल करना जरूरी है. इसके बाद ही ओटीपी जनरेट होता है. उन्होंने कहा कि इसमें गलती की संभावना ना के बराबर है लेकिन फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी.
बता दें कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर युकां ने निर्णय लिया था कि ब्लॉक और जिला स्तर पर जो भी युवा कांग्रेस का प्रधान या महासचिव बनना चाहता है, उसे सर्वाधिक सदस्य बनाने होंगे. इसके बाद हिमाचल में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान शुरू हुआ. शिमला में भी कुल युवा वोटरों से कई ज्यादा सदस्य बना दिए गए. हमीरपुर जिले में भी प्रधान और अन्य पदों की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों ने अपने-अपने स्तर पर सदस्यता की है. सदस्यता अभियान ऑनलाइन था. सदस्य बनने को आधार कार्ड और वैध मोबाइल नंबर अनिवार्य किया था.