हमीरपुरः पंचायती राज चुनावों में बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए एकजुट होकर प्रत्याशी मैदान में जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है.
जिला में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में एक पद के लिए कई प्रत्याशी एक वार्ड से ही मैदान में है. यहां पर हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने-सामने हो, लेकिन जिला परिषद के प्रत्याशियों की अगर बात करें तो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को ही कार्यकर्ता समर्थन दें रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में मेरिट के आधार पर ही पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन किया गया है.
मेरिट के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन
उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पार्टी समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि11 वार्ड वाले नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्ड से एक ही दल के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
पार्टी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें आसान
बता दें कि बीजेपी के साथ कांग्रेस का भी यही हाल है, हालांकि वार्ड नंबर 4 में बीजेपी नेता अनिल सोनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिससे इस वार्ड में कुछ हद तक पार्टी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें आसान हुई है.
ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम ठाकुर 2 जनवरी को आएंगे मंडी, जिला में कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा