हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में हाल ही में करोड़ों की लागत से बने जिला पुस्तकालय भवन में सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है. पुस्तकालय में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यहां पर शातिर चोर छात्र-छात्राओं के बैग को निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़े: चंबा में ओवरलोडिंग से निपटने के लिए जल्द शुरू होंगी अतिरिक्त बस सेवा, ADC ने जारी किए ये आदेश
अभी हाल ही में एक छात्रा का बैग लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर नाले में पड़ा हुआ मिला. हालांकि इसके बारे में लाइब्रेरियन की ओर से उपायुक्त हमीरपुर को भी शिकायत की गई है. लाइब्रेरी स्टाफ ने चोरियों को रोकने के लिए अब टोकन सिस्टम भी शुरू कर दिया है ताकि लाइब्रेरी में चोरियों की घटना बंद हो सके.
गौरतलब है कि जिला पुस्तकालय में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. अगर भवन में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे फिट किए जाएं तो कुछ हद तक चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकती है. लाइब्रेरियन कुसुम कुमारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चोरी का यह सिलसिला चला हुआ है. इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर को भी शिकायत दी गई है.